Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः कांग्रेस पार्टी के द्वारा कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क पर अंबेडकर जी को माल्यार्पण करने के बाद शास्त्री घाट पर पहुंचे कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन  दिया. नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचारी कहते हुए उनकी तुलना जनरल डायर से किया कांग्रेसियों का कहना था कि देश के प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार की चरम सीमा को पार कर रहे हैं तथा अब वह तानाशाही रवैया अपना रहे हैं.  किसान पूरी तरह से देश में परेशान है, देश के युवा बेरोजगार है, कल कारखाने अब धीरे-धीरे बंद होते जा रहे हैं और केंद्र की सरकार कुछ पूजी पतियों को केवल मजबूत करने के लिए उनको बिना जांच पड़ताल अरबों का लोन मुहैया करा रही है.

 जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी उनका विरोध करने लगे तो मिलीभगत से उनको संसद सदस्यता समाप्त करा दी गई जिससे वह सदन में आवाज ना उठा सके इन्हीं सब मुद्दों को लेकर के आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के शास्त्री पर धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन को देखते हुए भारी सुरक्षा बल भी तैनात किए गए थे.

 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद वाराणसी डॉ राजेश मिश्रा पूर्व विधायक कांग्रेस अजय राय राजेश पति त्रिपाठी शिवपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गिरीश चंद्र पांडे संजीव सिंह बिल्लू राकेश शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- अनंत कुमार

इस खबर को शेयर करें: