Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी : लायरना मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी व भोजपुरी फिल्म के निर्माता  यश राज शर्मा आजकल बनारस में है. उनकी फिल्म की सफलता को लेकर कुछ पूर्व से घात लगाये बैठे लोगों ने पुरानी रंजिश व अगली शूटिंग को रोकने के लिए नया हथकंडा अपनाया. बिहार के सिवान जिले के अंकित सिंह, सूरज गिरी, सुधीर यादव ने सुधीर ने पूर्व में भी यश को जान से मारने की धमकी दे चुका है.


आज सुबह वाराणसी के चितईपुर स्तिथ यश के आवास से यश राज व स्क्रिप्ट राइटर साजिद को  उठा ले गये और पूरा शहर घुमाया. यश को मोबाइल दे कर उससे पैसे मंगवाने की बात कही. इसी मौके का फायदा उठाकर यश ने अपने पार्टनर मनी भूषण को इशारों में बता दिया कि उनका अपहरण हो गया है. अपहरणकर्ताओं ने यश से मोबाइल छीन ली तभी शूटिंग में व्यस्त मनी भूषण ने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके बता दिया. जिससे हंगामा मच गया और कमिश्नर वाराणसी के मामला संज्ञान में आते है 10 लोगों की एसओजी टीम गठित कर सभी थानों पर वायरलेस होने लगा यश के मोबाइल को ट्रेस करते हुऐ एसओजी की टीम ने लोकेशन चितईपुर पर 2 बजे के आसपास अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा और जमकर शारीरिक समीक्षा करते हुऐ सभी लोगों को मंडुआडीह थाने पर लाकर मंडुआडीह थानाध्यक्ष राजीव सिंह के सपुर्द कर दिया.


पूछताछ में अपहरणकर्ताओं ने  ने अपह्त करने का कारण बताया जिसपर थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने आरोपियों को पुलिस या कोर्ट का सहारा लेने की बात कही और कहा कि ये तरीका बिल्कुल असंवैधानिक था अपहरणकर्ताओं में कन्हैया लाल यादव, महेंद्र बिंद, राकेश सोनकर तीनों बनारस के है व सिवान के एक व्यक्ति के कहने पर ऐसा किये, जिसमें की एक सेक्युरिटी एजेंसी चलाता है. अवैध रूप से जिसकी थाना स्तर से जांच की जायेगी.


फिलहाल, सुलह के बाद यश और साज़िद को सही सलामत उनके वाराणसी के चितईपुर स्तिथ आवास पर सकुशल पहुंचा दिया गया है. यश की एक फ़िल्म की शूटिंग मिर्जापुर में चल रही है. निल नितारा नामक की जिससे इनके प्रतिद्वंद्वीयो में हलचल मची हुई है और वे रोज ही शूटिंग को बंद करवाने की नाकामयाब कोशिश कर रहे है.


रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: