Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः लंका थाने में तैनात सिपाही ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए अपने दूर के रिश्तेदार भाइयों पर भेलूपुर थाने में प्राथमिक दर्ज करवाई है. आरोप यह है कि विश्वास में लेकर कंपनी में एक लाख रुपए निवेश करने के एवज में रुपए हर माह मिलेंगे, लेकिन अब तक पैसा नहीं मिला और पूछे जाने पर गाली गलौज धमकी दी जाती है.

थाने में तैनात सिपाही अजीत कुमार के मुताबिक वह 2020 मैं एसीपी कार्यालय भेलूपुर में तैनात था. 
उसी समय उसके दूर के रिश्तेदार भाई हुसैनपुरा मुक्ति प्रयागराज निवासी अनुराग सिंह, उसका भाई अभय सिंह ने मित्रा ट्रेडिंग के कंपनी अभिषेक राय के बारे में बताया. 

कहा कि कंपनी में ₹100000 निवेश करने पर आपका मूलधन सुरक्षित रहेगा और उसके स्कीम के तहत आपको हर माह ₹7000 मिलेगा. अजीत का आरोप है कि पैसे लेने के बाद अनुराग ने कोई भुगतान नहीं किया. पैसे देने के नाम पर आनाकानी करने लगा. पैसे मांगने पर फोन पर गाली गलौज और धमकी भी दे रहा है.

रिपोर्ट- धानेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: