Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

यूपीः महिला संघ के जिला अध्यक्ष प्रीति मौर्या ने उपस्थित बच्चों ,महिलाओं एवं अभिभावकों से संविधान में लिखी बातों को समझाया कि किस तरह से उन्होंने छुआछूत, ऊंच-नीच,महिलाओं को शिक्षित करके क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए और अपनी बातों को स्वतंत्रता पूर्वक रखने एवं अपने अधिकारों को जानकर उसका किस तरह से उपयोग करना है पर चर्चा की गई।

 

सभी अभिभावकों को अपने घर में इनकी फोटो लगाने का भी सुझाव दिया गया क्योंकि जब घरों में इनकी तस्वीरें रहेगी तो बच्चे भी पूछेंगे यह कौन है फिर हम उन्हें अच्छे से बता पाएंगे। आज हम सभी महिलाएं स्वतंत्रता पूर्वक हर ऊंचे पदों पर पहुंच रहे हैं तो इसका श्रेय बाबा साहब को ही जाता है।


महिलाओं का जीना आसान नहीं होता ,अगर दुनिया में पैदा कोई भीम नहीं होता मनुवाद की गुलामी से घुंघट में रोती फिर सर उठा कर‌‌ जीना आसान नहीं होता. वाह मैं तेरे हाथों की बेड़ियों को तोड़ा वरना कलम चलाना इतना आसान नहीं होता डीएम सीएम पीएम कोई महिला नहीं बनती अगर बाबा साहेब का लिखा संविधान नहीं होता‌ .....


 जय भीम जय संविधान


महिला शिक्षक संघ द्वारा भारत रत्न पुरस्कृत एवं महिलाओं के उत्थान के लिए पूरी तरह समर्पित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती खमरिया में मनाई गई जिसमें जिला अध्यक्ष प्रीति मौर्या द्वारा सर्वप्रथम माल्यार्पण करने के बाद उपस्थित सभी पदाधिकारी, अभिभावक व बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें हर दिन पूजने की बात कही साथ ही संविधान के माध्यम से अधिकारों की बातों को भी समझाने का पूरा प्रयास किया गया। कार्यक्रम में शामिल संगठन मंत्री संध्या कुमारी, औराई ब्लॉक महामंत्री वंदना मौर्य, उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह एवं कोमल मौजूद रहीं।

इस खबर को शेयर करें: