![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657263512-whatsapp-image-2021-08-25-at-100714-pm-1_1630592934.jpeg)
मुरादाबादः विकास प्राधिकरण के कार्यालय में उपाध्यक्ष श्री मधुसूदन द्वारा मुरादाबाद महत्वकांक्षी परियोजना के अंतर्गत विकास प्राधिकरण द्वारा सोनकपुर योजना के अंतर्गत समीर मुख्य मार्ग पर एक ऑडिटोरियम कन्वेंशन सेंटर का निर्माण के संबंध में संयुक्त व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष नीरज मित्तल एवं अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष मौ०अय्यूब सैफी ने अपने अपने सुझाव रखते हुए कहा की कमर्शियल रोड करके व्यापारियों के लिए व्यापारी कॉन्प्लेक्स ऑफिस वाह बैंकट हॉल बनाए जाएं.
साथ ही बैंकट हॉल के पार्किंग एवं बैंकट हॉल के साथ-साथ रुकने के हिसाब से कमरे बनाए जाएं ताकि व्यापारी गतिविधि जारी हो और विभाग को भी आय का स्त्रोत बने साथ ही आगे उन्होंने कहा की व्यापारी कॉन्प्लेक्स का निर्माण हो वहीं दुकान की एक तरफ मुख्य सड़कों के पास निर्माण कराया जाए वही इस बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब सैफी गिरीश बंडूरा ,अरविंद अग्रवाल, मंडल नीरज मित्तल, अतुल जोहरी आदि लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट मनोज कश्यप