अयोध्याः भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का कार्य अपनी गति पर है. वर्षा के कारण कार्य थोड़ा विलंबित हो गया था. लेकिन अब फिर से गति पकड़ चुका है. बताया जा रहा है कि दिसंबर 2023 तक मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इसके निर्माण कार्य की लगातार मानिटरिंग भी कर रहा है. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा भी लगातार अयोध्या का दौरा कर निर्माण कार्य का जायजा भी लेते हैं. इसको लेकर शनिवार को ट्वीट भी किया. ट्वीट में मंदिर के चार फोटो लगाकर कहा गया है कि अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पूर्ण आकार की कल्पना देते कुछ चित्र.