Jaunpur: जौनपुर लाईन बाजार की रहने वाली जान्हवी प्रजापति पिता का नाम स्वर्गीय राम सुधार प्रजापति लापता हो गई है. जिसका रंग सावला, गोल चेहरा, कद 4 फिट 7 इंच, पहनावा, नीला रंग फ्रॉक शूट पहनी हुई है.
12 अगस्त को एसएसपीजी कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल से लापता हो गई है. यदि किसी सज्जन व्यक्ति को इनके बारे में जानकारी मिलती है तो पोस्टर पर दिए गए नंबर पर फोन कर जानकारी प्राप्त कराएं. गुमशुदा का पता बताने पर उचित पुरस्कार दिया जाएगा. मोबाइल नंबर 9140 18 60 67 संपर्क करें.