सोनभद्रः ब्लॉक संसाधन केंद्र चोपन में गत दिवस 08.09.2022 को प्राथमिक शिक्षक संघ चोपन के अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव और ब्लॉक मंत्री रूद्र मिश्र एवं उपाध्यक्ष राजेश कुमार सहित चोपन के सम्मानित और दृढ़ संकल्पित शिक्षकों द्वारा निपुण लक्ष्य की एक प्रति परम आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी चोपन को स्मृति स्वरूप भेंट की गई तथा उन्हें आश्वस्त किया गया कि हम सब शिक्षकों द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निपुण लक्ष्य एप के द्वारा बच्चों का निरंतर मूल्यांकन कर निर्धारित समय सीमा 2025-26 तक लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा.
इसके पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक संसाधन केंद्र चोपन ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2026-27 तक प्राथमिक कक्षाओं में सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त करने तथा कक्षा तीन तक सभी बच्चों को में पढ़ने,लिखने और संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता प्राप्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन (निपुण भारत मिशन) प्रारंभ किया गया है.
आगे यह भी बताया गया कि 3 से लेकर 9 वर्ष की आयु के बच्चों की अधिगम आवश्यकताओं, अधिगम अंतराल और इसके संभावित कारणों की पहचान करना और स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्य नीतियों की पहल करना.
साथ ही प्री स्कूल एवं कक्षा 1 के बीच संबंध स्थापित करने और सुचारू कक्षा अंतरण के उद्देश्य से एनसीईआरटी द्वारा तैयार किए गए की ईसीसीई पाठ्यक्रम फ्रेमवर्क को आंगनबाड़ी और प्री प्राइमरी स्कूल दोनों द्वारा अपनाया जाना ताकि कक्षा 1 में सुचारू कक्षा अंतरण सुनिश्चित किया जा सके.
अंत में लक्ष्य बताया गया कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत वर्ष 2026-27 तक बालवाटिका से कक्षा 3 के शत-प्रतिशत बच्चों में मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का लक्ष्य प्राप्त किया जाना आवश्यक है.
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक गणों में मनोज कुमार,सुरेंद्र कुमार,रामदास,राजकुमार बैश्य,प्रदीप बसु,अंकुश केशरी,ओमप्रकाश,अजित कुमार सिंह शीलावती यादव,ऋचा पटेल,साधना जायसवाल, रत्ना चतुर्वेदी,प्रज्ञा तिवारी,रजनी प्रजापति और स्वाति गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी गण भी मौजूद थे.
रिपोर्ट- अशोक कनौजिया