वाराणसीः बारिश के मौसम में गंगा में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पहाड़ों में हो रही बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में वृद्धि लगातार जारी है. गुरुवार तक जहां गंगा 3 सेंटीमीटर प्रतिघंटे की सफ्तार से बढ़ोतरी हो रही थी वहीं अब शुक्रवार को वृद्धि में कमी देखने को मिली है. आकड़ो के मुताबिक रफ्तार घटकर 3 से 1 सेंटीमीटर प्रतिघंटे पर पहुंच गयी है जो की अच्छी बात है.
केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों की माने तो वाराणसी में गंगा फिलहाल 61.6 मीटर पर बह रही हैं. जबकि बनारस में गंगा 70.262 मीटर है, जोकि खतरे के निशान से 1 मीटर कम है. वाराणसी में अबतक 13 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गयी है.