देवरियाः मझौली राज के वृहद गौ संरक्षण केंद्र पर पर 10 जून 2023 को दिन के लगभग 10:00 बजे नगर पंचायत के कुछ लोग पहुंचे जिसमें गौशाला में उपस्थित कर्मचारियों से गौशाला का ताला खोलने को लेकर कहासुनी करते-करते मामला तूल पकड़ने लगा.
गौशाला के कर्मचारियों ने यह आरोप लगाया है कि मझौली राज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी राजू खान अपने लगभग एक दर्जन लोगों के साथ गोसाले पहुंचे गोसाले कुछ कर्मचारी उपस्थित रहे उपस्थित कर्मचारियों से तालाखोलने की बात कही उपस्थित कर्मचारी ने गौ संरक्षण केंद्र के जिम्मेदार व्यक्ति से फोन करके पूछने लगा तब तक मामला आगे बढ़ गया उपस्थित कर्मचारी का कहना है कि राजू खान के लोगों ने उनसे मारपीट किया और धमकियां भी दिया कर्मचारियों ने कोतवाली प्रभारी सलेमपुर को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया को गौ संरक्षण केंद्र पर हुए विवाद के संदर्भ में पूछे जाने पर राजू खान ने बताया मेरे पास 1,1 मिनट का वीडियो है मैं वहां गया था सारी बातें सही है लेकिन मारपीट वाली बात गलत है पशु कुपोषण के शिकार हैं यह सब देखने के लिए मैं पहुंचा था मिली जानकारी के अनुसार एक पशु के लिए 1 दिन का खर्चा भूसा और दाना के लिए ₹30 का आता है लेकिन उनका घोटाला हो जाता है एक पशु के लिए 1 दिन के ₹30 होता है उसके बावजूद भी पशु कैसे कुपोषण के शिकार हैं राजू खान ने नदी के किनारे से कुछ पशुओं के कान में लगे सरकारी ट्रैग को दिखाया और कहा कि ट्रेग वाले पशु गए कहां ऐसे में मझौली राज का मामला पकड़ने लगा तूल बढ़ सकता है आगे आखिरकार राजू खान क्या जानने के लिए गौशाला पूछे थे आगे आप इस प्रकरण को देखते रहिए कि यह मामला कहां तक जाता है l
रिपोर्ट- शिवप्रताप कुशवाहा