Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: साल 2006 में हुए संकटमोचन सीरियल ब्लास्ट मामले में दोषी वलीउल्लाह को गाजियाबाद कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। गाजियाबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिन्हा ने सोमवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद फांसी की सजा सुनाई। बता दें कि इस मामले में 20 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 75 से अधिक लोग घायल हुए थे.

वाराणसी के लोग इस चर्चित मामले में फैसले का इंतजार कर रहे थे. बता दें कि साल 2006 में हुए सीरियल ब्लास्ट में संकटमोचन, कैंट रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट हुआ था और दशाश्वमेध घाट से ठीक वैसा ही कुकर बम पुलिस ने बरामद किया था जो फटा नहीं था।


इस मामले वाराणसी के लंका, दशाश्वमेध, सिगरा और जीआरपी कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद अप्रैल 2006 में वलीउल्लाह को प्रयागराज के फूलपुर से गिरफ्तार किया गया था


वाराणसी कचहरी में किसी भी वकील ने उसका केस लड़ने से इंकार कर दिया था और पेशी के दौरान उसकी जमकर पिटाई भी की थी। इसपर हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस मामले की सुनवाई गाजियाबाद कोर्ट में ट्रांसफर की थी। वलीउल्लाह इस समय डासना जेल में बंद है। 

इस खबर को शेयर करें: