Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: संस्था यू.एस.एस.फाउंडेशन एवं दिशा कान्वेंट स्कूल के सम्मिलित सहयोग से आशा, एएनएम तथा समाजसेवी को सम्मानित किया गया. 

 

मुख्य अतिथि डॉ विपुल नारायण सिंह ने आए हुए, सभी लोगों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि आप सभी लोग बहुत ही अच्छा कार्य कर रही हैं. आप के किए गए कार्यों से राष्ट्र एवं समाज में नई परिवर्तन नई आशा की किरणें झलकने लगी है. आपने समाज को सदैव रास्ता दिखाने का कार्य किया है.

 

आप सभी आशा बहने कोरोना जैसी भयंकर महामारी में भी हार नहीं माना, अपने कर्तव्यों का सदैव पालन करती रही हैं. आपके इस अदम्य साहस की वह सराहना करता हूं. 

 

मुख्य अतिथि डॉ आरती भारद्वाज ने आशा बहनों, समाजसेवियों का मनोबल बढ़ाया. साथ ही कहा कि वह सभी अच्छे कार्यों के लिए जानी जाती रहेंगी. आपके द्वारा समाज के जरूरतमंद व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिल पाता है. यह बड़ा ही सराहनीय कार्य है. 

 

इस दौरान पूजा पांडेय ने बताया कि इस कोरोना जैसी भयंकर महामारी में आप सभी आशा बहनें सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर एक व्यक्ति तक पहुंचाया है. 

 

समाज के हर एक व्यक्ति को कोरोना का टीका लगवाया और उनको समझाया कि टीका लगाने से ही आपकी जीवन सुरक्षित रह सकती है. उनको मोटिवेट किया।

 

कार्यक्रम में संस्था सचिव शशि शंकर पटेल, प्रिंसिपल संदीप मिश्रा, सिंधु सोनकर, पंकज पटेल, प्रदीप सोनी, विशाल नारायण सिंह, प्रियंका अग्निहोत्री, सतीश मिश्रा, अमित मिश्रा, देव जयसवाल, शुभम कुमार, दीपचंद्र, सुनीता अग्रवाल, लक्ष्मी, राजीव पांडेय आदि लोग उपस्थित रहें।

इस खबर को शेयर करें: