वाराणसीः लोहता केरकतपुर में भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सरकारी संघ मर्यादित सावधानी खाद्य सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एन सी सी एफ के माध्यम से रियायती मध्यम से टमाटर को दर 10/प्रति किलो उपल्ध कराया जा रहा है लेकिन लंबी लंबी कतार में खड़ा करके लोगो को टमाटर 10/ किलो की दर की जगह पर 70/किलो टमाटर बेचा जा रहा है क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है बीच का 60/रुपया कोन खा जा रहा है जो की टमाटर की बाजार भाव 200/रुपया की ऊपर बिक रहा है लेकिन आम जनता खाए तो क्या खाए भारत सरकार के द्वारा यह पहल होनी चाहिए कि मार्केट में टमाटर की भाव।इतनी ऊची क्यों है आम जनता पर बहुत ज्यादा भार पड़ रहा है जिससे लोगो की थाली पर टमाटर गायब हो गया है लोग सब्जी में खाए तो क्या खाए मंहगाई को देखकर आम जनता परेशान हैं 2024 की चुनाव में विपक्ष की महंगाई और बेरोजगारी पर बहुत बड़ा मुद्दा बन सकता है समय रहते सरकार अगर महंगाई और बेरोजगारी पर कुछ नही करती है तो तो चुनाव में सरकार को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है ऐसा न हो की टमाटर का बहुत बड़ा मुद्दा न मिल जाएं
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता