![Shaurya News India](backend/newsphotos/1646909637-IMG-20220310-WA0010.jpg)
चंदौलीः जिले में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए मतगणना चल रहा है. सुबह से मतगणना का रुझान यूपी में बीजेपी की सरकार बनाती दिख रही है. इसी कड़ी में चंदौली के चारों विधानसभा सीटों की बात करें तो, राउंड संख्या-7: सैयदराजा बीजेपी- सुशील सिंह 20136, सपा मनोज सिंह 20393,
बीएसपी अमित कुमार 8500 मत मिला है, वहीं राउंड संख्या-5 : मुग़लसराय विधानसभा की बात करें तो बीजेपी- रमेश जायसवाल 13892, सपा चंद्रशेखर यादव 16117, बीएसपी इरशाद अहमद 3476 मत हासिल किया है, सैयदराजा दल प्रत्याशी प्राप्त मत बीजेपी- सुशील सिंह 17073, सपा मनोज सिंह 17796 बीएसपी अमित कुमार 7160, चकिया 2 राउंड, सपा-जितेंद्र कुमार 4950, भाजपा-कैलाश 5570, बसपा- विकास आजाद 3953 मत हासिल की है. इस बार जिले में 61.99 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. सुबह आठ बजे से परिणाम आ रहा है।