Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में गांव तेहरा में बनी बृजवासी गौशाला पर आज दोपहर दो बजे कामधेनु गौ सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश अग्रवाल और उनकी पत्नी कमलेश अग्रवाल ने गौ माताओं को 20 किलो गुड़ और 5 किलो चना की दाल खिलाई तथा संत धर्म दास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही संत धर्म दास महाराज से कहा कि अगर कोई मदद चाहिए तो हमें जानकारी देना. 


संत धर्म दास महाराज ने कहा श्री राधे रानी आप के भंडार हमेशा भरे रखे और गौ माताओं की सेवा करने वाले सच्चे गौ सेवक होते हैं, जो लोग भगवान में विश्वास रखते हैं वो लोग संत समाज और गौ माताओं को समझते हैं. क्योंकि हिंदू धर्म में गौ माता को सबसे पहले मानते हैं क्योंकि इसमें 33 करोड़ देवी देवताओं का बस होता है तथा संत समाज सेवक ही बड़ी सेवा है क्योंकि संत की बाड़ी कभी असत्य नहीं होती.


 वेदों और पुराणों में संत समाज का बड़ा महत्व लिखा है कुछ पाखंडी बाबा बन कर ढोंग करते हैं संत समाज की कुली होती है जैसे -गिरी, पुरी,भारती,नागा,नाथ, दास अन्य प्रकार की होती है सच्चे संत होते हैं .
रिपोर्ट- आरती यादव
 

इस खबर को शेयर करें: