Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः नेपाल में सबसे ज्यादा धार्मिक पर्यटक के रूप में सालाना लाखो भारतीय पर्यटक नेपाल आते हैं. रात्रीकालीन मनोरंजन जैसे क्लबिंग, क्यासीनो डिस्को, गजल, नेपाली लोक गीत के कारण भी भारतीय पर्यटक नेपाल आते है. इसके अलावा ट्रेकिंग हिमालय का खुबसूरत दृश्य अवलोकन करने आते है. 

चितवन राष्ट्रीय निकुंज भी बहुत सारे सामुदायिक वन में जानवर का अवलोकन के लिए भी भारतीय पर्यटक आते है. कोई भी विदेशी पर्यटक बीमार पड़ जाए या कोई दुर्घटना हो जाए तो उसके लिए वल्र्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधा नेपाल में उपलब्ध है। चोरी और किसी अन्य घटना के लिए दक्षिण एशिया में पहला पर्यटक पुलीस का तैनात नेपाल में है. पर्यटन का और बहुत सारे खुबियों को बयान करने नेपाल का चितवन चौराहा से करीब २१ होटल का मालिक और नेपाल सरकार का प्रतिनिधि नेपाल पर्यटन बोर्ड,  का एक काफिला उत्तर प्रदेश  का वाराणसी में है. 

क्रस बॉर्डर सेल्स मिसन प्रोग्राम २०२३ आए नाम दिया गया, इस मिसन में क्षेत्रिय होटल व्यवसायी संघ नेपाल का केन्द्रीय सदस्य सुमन घिमिरे, नेपाल पर्यटन बोर्ड (NTB) का वरिष्ठ प्रदीप बस्नेत,कौलेश कुमार जनरल सेक्रेटरी एसोसिएशन ऑफ बुद्धिस्ट टूर, संदीप पटेल वाराणसी टूरिज्म गिल्ड, कोमल चन्द्र भगत और क्षेत्रिय होटल व्यवसायी संघ चितवन के पदाधिकारी का विशेष उपस्थिती रही, कार्यक्रम क्षेत्रिय होटल व्यवसायी संघ चितवन का अध्यक्ष गंगा गीरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी थी.

रिपोर्ट- अनंत कुमार

इस खबर को शेयर करें: