Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः बनारस रेल इंजन कारखाना में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न आयु वर्गो के लिए क्रॉस कंट्री का आयोजन किया गयाय. देशभक्ति भावना से उत्साहित खिलाड़ियों ने स्वतंत्रता दिलाने वाले अमर शहीदो,वीर स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. क्रॉस कंट्री रन बरेका स्टेडियम से प्रारंभ होकर नाथूपुर,इंटर कॉलेज, सूर्य सरोवर होते हुए  कुंदन चौराहे पर संपन्न हुई.

क्रॉस कंट्री रन को मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन सुनील कुमार एवं खेल अधिकारी बहादुर प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर बरेका स्टेडियम से रवाना किया। फ्रांस कंट्री दौड़ में बरेका के विभिन्न खेलों के उदयीमान खिलाड़ियों सहित अकैडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों व महिला खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.


सभी ने अपने अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज,देशभक्ति स्लोगन के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए दौड़ कर अपने देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित कर रहे थे।  बरेका खेलकूद संघ के पदाधिकारियों ने सभी लोगों का उत्साह बढ़ाया। खिलाड़ियों में गजब का उत्साह और जुनून दिखा.


रिपोर्ट- शांतनु चक्रवर्ती

इस खबर को शेयर करें: