आगराः केला देवी मंदिर में नवरात्रि चैत को लेकर काफी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. सैकड़ों की संख्या में लोग केला देवी मां के दर्शन करने के लिए आए है. केला देवी भवन ट्रस्ट के डॉक्टर ने बताया जितने भी लोग केला देवी मां के दर्शन के लिए आ रहे हैं उनके लिए सभी डॉक्टर देखभाल कर रहे हैं. किसी भी श्रद्धालु को कोई भी परेशानी ना हो इसलिए उन्होंने अपनी टीम को लगा रखा है.
समय-समय पर टीम केला देवी के दर्शन करने भक्तों को कोई परेशानी ना हो इसलिए उनका जायजा ले रहे हैं और किसी भी भक्तों को कोई परेशानी है तो डॉक्टर द्वारा उसे ट्रीटमेंट दिया जा रहा है और डॉक्टर साहब ने बताया है कि पुलिस प्रशासन भी समय-समय पर कोई भी किसी भी भक्तों को जनानी या परेशानी ना हो इसके लिए गठित टीम की गई है और सभी लोगों का ख्याल रखा जा रहा है.
रिपोर्ट- आरती यादव