बांदाः मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन तपस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में गुरुवार 20 अप्रैल वैशाख मास की सतुवाई अमावस्या मेला में लाखों श्रृद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. बीते दिन बुधवार की शाम से ही तीर्थ यात्रियों के चित्रकूट धाम पहुंचने का शिलशिला जारी है. चित्रकूट पहुंच रहे लाखों की संख्या में तीर्थ यात्रियों द्वारा पवित्र नदी मंदाकिनी में स्नान करते हुए जहां भगवान भोलेनाथ श्री मत्यगजेंद्रनाथ शिव मंदिर में जाकर जलाभिषेक कर रहे हैं,साथ ही विभिन्न प्रमुख प्राचीन मठ मंदिरों के दर्शन करते हुए भगवान श्री कामदगिरि की पांच किलो मीटर की परिक्रमा लगा रहे हैं.
तीर्थ यात्रियों की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था हेतु एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन के नेतृत्व में विभिन्न मेला चेक प्वाइंटों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है. एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन के अनुसार सुबह लगभग नौ साढ़े नौ बजे तक एक से डेढ़ लाख तीर्थ यात्रियों द्वारा दर्शन किए जा चुके हैं और शाम तक तकरीबन इतने ही तीर्थ यात्रियों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है.
रिपोर्ट- सुनील यादव