भदोहीः गोपीगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्रों चार दिवसीय महापर्व डाला छठ की पूर्णाहुति उदयाचल गामी भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित करने के साथ संपन्न हो गयाl चौथे दिन सोमवार को व्रती महिलाओ ने उगते सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित कर विधि विधान पूर्वक पूजन कियाlगंगा घाट जाने वाले हर मार्गो पर आस्था की भीड़ नजर आई lसुरक्षा के दृष्टिकोण से गंगा के साथ घाट पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौजूद रहे l
शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरु हुए महापर्व के अंतिम दिन दिन नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में महापर्व आस्था व श्रद्धा के साथ हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया lगांव मे तालाब, सरोवर के साथ गंगा घाट पर वेदी बनाने के साथ ही अर्घ्य देने के लिए व्रती महिलाए परिजनो के साथ पूजन सामग्री लेकर गंगा घाट पर पहुचने लगी थीlसूर्य देव के उदय होते ही अर्घ्य देने के साथ आराधना का क्रम शुरु हो गयाlगंगा मे उतरी महिलाओं ने विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर जल अर्पित कियाl सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंगा मे बैरिकेटिंग की गई थीl
रिपोर्ट- जलील अहमद