Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः जनपद में अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर साहूपुरी रोड ग्राम चौरहट से एक अभियुक्त को पिकप  पर लदे 09 राशि गोवंश (जिसमे 1 राशि गाय व 1 राशि बैल मृत अवस्था में) के साथ एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया तथा दो अन्य मौके से भागने में सफल रहे । गिरफ्तार अभियुक्त से भागने वाले पशु तस्करों का नाम पता पूछ गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मौके से फरार दोनों अभियुक्तगणों की तलाश व गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.


 पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम जाफर हुसैन पुत्र नबी रसूल ग्राम फगुइया पोस्ट खगवल थाना चन्दौली जनपद चन्दौली उम्र 30 वर्ष  बताया तथा भागने का प्रयास का कारण एवं भागे गये व्यक्ति के बारे मे पुछने पर बताया कि साहब उक्त पिकप टाटा योद्धा मे बैल  गाय लदे है वध कराने हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल लेकर जाना था जो दो व्यक्ति पिकप से उतरकर आप लोगो को देखकर भागे है जिसमे एक चालक व दुसरा वाहन स्वामी था चालक जो गाड़ी उक्त पिकप चला रहा था उसका नाम शिवम गौड़ पिता का नाम नही है पता है वह खड़ेहरा गाँव थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली का निवासी है तथा दुसरा व्यक्ति उक्त पिकप का स्वामी है जिसका नाम रंगीले सोनकर पुत्र दरोगा सोनकर R/O ग्राम रेवसा बड़ौली पचफेड़वा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली है । ड्राइवर व वाहन मालिक किनारे किनारे बैंठे थे इसीलिये जल्दी से उतकर भाग गये । मैं बीच मे बैठा था भाग ही नही सका । आप लोग पकड़ लिये । साहब गलती हो गयी । चालक व मालिक जो भागे है वही गाय बैल को ले जाकर वध कराते हम भी पैसे की लालच मे उनके इस काम मे सहयोग करते है ।

रिपोर्ट- जयशंकर तिवारी

इस खबर को शेयर करें: