Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः साइक्लिंग क्लब की ओर से अताउल अंसारी के नेतृत्व में निकली गई स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा गोपीगंज से नई बाजार पहुची,जहा यात्रियो का स्वागत करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष खुद साइकिल पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुएl

स्वास्थ्य जागरूकता के लिए गोपीगंज से साइकिल यात्रा निकाली जाती हैं रविवार प्रातःकाल गोपीगंज बड़ा चौराहे से साइकिल यात्रा निकाली गईl इसमे शामिल यात्री साइकिल चलाते हुए गोपीगंज से ज्ञानपुर,देवनाथपुर,भदोही होते हुए नई बाजार पहुंचे।नगर पंचायत अध्यक्ष लालता सोनकर ने यात्रा में शामिल क्लब के सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और इस अभियान को आगे भी चलाते रहने के लिए प्रेरित कियाl स्वयं साइकिल लेकर यात्रा में शामिल होकर नई बाज़ार का भ्रमण करते हुए लोगों को सुबह उठने,टहलने, योग,व्यायाम और खेल कूद करने के फायदे के बारे में बताया।
गोपीगंज निवासी अताऊल अंसारी के नेतृत्व में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को पिछले दो वर्ष से साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। इसके पूर्व साइकिल यात्रा कई प्रदेश में पहुचकर लोगो को जागरूक करने का कार्य कर चुकी हैlइनके इस मुहिम में जिले के कई चिकित्सक, अधिकारी, अधिवक्ता,अध्यापक, युवा,समाजसेवी,जनप्रतिनिधि भी  साइकिल यात्रा में शामिल हो रहे है। 

साइकिल यात्रा में क्लब के चेयरमैन के साथ डा.एसएस यादव,प्रवीण सिंह टंडन,मुंशी बाबू खान,फरहान अंसारी,मोहम्मद इमरान,मोहम्मद इम्तियाज,महमूद अंसारी,अबरार हाशमी,अजहर जमाल अंसारी, जाहिद आबिद अंसारी,सुलतान शेख आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: