Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली: डीएपी की किल्लत झेल रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है. जिले में डीएपी की खेप पहुंच चुकी है. इसे सहकारी समितियों पर पहुंचा दिया गया है. किसान इन समितियों से निर्धारित दर पर खाद खरीद सकते हैं.


सहायक आयुक्त व सहायक निबन्धक सहकारिता अजय कुमार मौर्य ने बताया कि समितियों को जिलाधिकारी के अनुमोदन के उपरांत किसानों में वितरण के लिए 580 मिट्रिक टन डीएपी व 120 मिट्रिक टन एनपीके का आवंटन किया गया है, खाद की रैक आ चुकी है. इसे सहकारी समितियों को प्रेषण किया जा चुका है. 

उन्होंने बताया कि जिले के  बिसौरी, भरछा,  बबुरी, पचोखर,चन्दौली, कठौरी, इलिया, शहाबगंज, रमौली, टाण्डाकलॉ, बढ़वलडीह, अदसड़, असाना, छतेम सिकन्दरपुर, रामपुरकला, मारूफपुर, शिकारगंज, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़, एवती, सलेमपुर, मैढ़ी, कांटा, कबीरपुर, छित्तमपुर, चकिया, मझगावां, बजहां, नादी, तोरवाशान्तीपुर, कैलावर, सिघरौल, घोसवा एवं व्यासपुर समितियों को खाद दी गई है.

 किसान इन समितियों से डीएपी 1350 रुपये प्रति बोरी (50 किलोग्राम) व एनपीएस  (20-20-00-13) का बिकय मूल्य 1350 रुपये प्रति बोरी (50 कि0ग्रा0), यूरिया 266.50 प्रति बोरी (45 किलोग्राम) के रेट पर किसान प्राप्त कर सकते हैं.

रिपोर्ट- मो. तसलीम

इस खबर को शेयर करें: