![Shaurya News India](backend/newsphotos/1653233975-IMG-20220522-WA0022.jpg)
अयोध्या: कोतवाली अयोध्या थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे पर बूथ नम्बर 4 पर रविवार की दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में डीसीएम के ड्राइवर को गंभीर चोटें आई है.
घायल चालक ने बताया कि वह लखनऊ से नमकीन लेकर बस्ती जा रहा था. तभी बूथ नम्बर 4 के पास हाईवे किनारे खराब खड़ी कंटेनर में डीसीएम पीछे से जा घुसी.
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम चालक को गाड़ी से बाहर निकाल कर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. गम्भीर रूप से घायल डीसीएम चालक की पहचान 48 वर्षीय शत्रुहन लाल पुत्र मूलचन्द्र निवासी ग्राम भण्डारी थाना सिधौरी जनपद सीतापुर के रूप में हुई हैं, जो भाड़े पर माल लाद कर दूसरे जिलों में डिलेबर करता है. आज भी वह लखनऊ से महेश नामक दालमोट लेकर बस्ती जा रहा था.
उसने बताया कि सोमवार को सीतापुर में उसकी पुत्री की शादी भी है जहां उसका पहुंचना जरूरी हैं। वहीं पुलिस ने हादसे की सूचना उंसके परिवरिंजनो को दें दी गयी है जो देर शाम तक अयोध्या के जिला अस्पताल पहुंच जाएगी.
रिपोर्टर- सोनू चौधरी