![Shaurya News India](backend/newsphotos/1670390987-WhatsApp Image 2022-12-06 at 6.06.18 PM.jpeg)
वाराणसी/लोहता: पुलिस उपायुक्त/ डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने मंगलवार को लोहता थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुपरविजन से संबंधित कागजातों और लंबित केसों की भी जांच पड़ताल की. साथ ही उन्होंने हत्या, संगीन अपराध आदि संबंधित मामलों के अनुसंधान में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्वयं रात्रि-गश्ती करने का निर्देश दिया. डीसीपी ने शराब मामले पर कहा कि हर हाल में शराब तस्करों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। इस दौरान अपराध और अनुसंधान से जुड़े हर मामले की समीक्षा की। उन्होंने क्राइम कंट्रोल पर अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया.
डीसीपी वरुणा जोन ने पुलिसकर्मियों को कहा कि वे अपने कार्य के प्रति सजग रहें। ड्यूटी में लापरवाही बतरने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पेंडिग केसों का जल्द से जल्द निष्पादन होना चाहिए।
पुलिस अपने सूचनातंत्र को विकसित कर अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखें। थानाध्यक्ष समन्वय बनाकर जल्द फाइलों का निष्पादन करें। नियमित वाहन चेकिग और पेट्रोलिग होती रहनी चाहिए। फरार अपराधियों को गिरफ्तारी में तेजी लाए। मौके पर थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय, एसआई सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला