Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: डीरेका के कर्मचारी क्लब में डीएलडब्लू मेंस यूनियन के युवा मोर्चा का चुनाव संपन्न हुआ. इस अवसर पर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा जोनल, मंत्री डॉ प्रदीप शर्मा , डीएलडब्ल्यू मेंस यूनियन के महामंत्री अरविंद श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ सिंह के द्वारा  चुनाव संपन्न कराया गया.

यूथ कन्वेनर आशुतोष कुमार अध्यक्ष शिव कुमार यादव एवं महामंत्री रंजीत कुमार सिंह को चुना गया. युवा मोर्चा के चुनाव के पश्चात डीएलडब्लू मेंस यूनियन के कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिसमें डीएलडब्लू मेंस यूनियन के अध्यक्ष एवं ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से बात की और उनकी समस्याएं समझने का प्रयास किया.

कर्मचारियों ने ग्रुप डी के पदोन्नति से संबंधित समस्या को उनके समक्ष रखा जिसके प्रति उत्तर में उन्होंने बताया कि 30 परसेंट ग्रुप डी स्टाफ की पदोन्नति की फाइल बोर्ड में लगभग फाइनल पोजिशन में है, और 1 महीने के अंदर यह क्रियान्वयन हो जाएगा साथ ही साथ रेलवे में 50 परसेंट पदों के सरेंडर का मुद्दा कर्मचारियों ने उनके समक्ष उठाया.


इस पर मिश्रा जी ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया गया था। इसमें ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने पूरे भारत में हर मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का काम किया था. यदि सरकार मजदूरों का शोषण और पदों का सरेंडर इसी प्रकार करती रही तो हम अगले कदम के लिए  बाध्य होंगे.


इस अवसर पर डीएलडब्लू मेंस यूनियन के अरविंद प्रधान, अविनाश पाठक, रुपेश सिन्हा, राजेश सिंह, नरेंद्र सिंह भंडारी,रवि नारायण सिंह, ज्ञान शर्मा, बजरंगी शर्मा, अमित कुमार, खालेश्वर ,एसपी शुक्ला, प्रदीप पाल, आनंद लकड़ा के साथ सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे.

इस खबर को शेयर करें: