Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः विकास खंड औराई के लाला नगर स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को गरीब विधवा महिलाओं मे कंबल वितरित किया गया. कंबल वितरण का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार के साथ जिलाधिकारी गौरांग राठी ने दीप प्रज्वलित व फिता काटकर किया.


कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सी एस आर) योजना के अंतर्गत पूर्व की भांति इस बार भी ओबीटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रहे  जिलाधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक ने डा.अनिल कुमार, उप जिलाधिकारी औराई लाल बाबू दुबे ने लालानगर व डेहरिया के लगभग दो सौ पचास गरीब विधवा महिलाओं व दिव्याग जनों में कंबल वितरण किया. सामाजिक उत्तरदायित्व को ध्यान में रखते कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए जिला अधिकारी ने कहा कि ऐसे पुनीत कार्य मे सबको भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए.कहा कि मानव सेवा का मौका सौभाग्य से मिलता है इसमे सबकी भागीदारी होनी चाहिए.


मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कंपनी के प्रेसिडेंट आई बी सिंह ने कहा कि कंपनी सामाजिक सरोकार से जुड़े हर क्षेत्र मे समय समय पर योगदान करती है,वह चाहे शिक्षा से जुड़ा हो या स्वच्छता का मामला हो. पौधा रोपण,जल संरक्षण व जल  संचयन के साथ कोरोना काल मे भी जिम्मेदारी से बिमुख नही हुई. खाद्यान वितरण के साथ स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े लोगों को साधन मुहैया कराया गया. इसके पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर कंपनी के अधिकारियों ने बुके व पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया. इस मौके पर उप जिलाधिकारी औराई लालबाबू दुबे,वीके  पांडेय,यसवंत सिंह ,अवधेश पांडेय,अमित पाठक,चंद्रशेखर, राज प्रकाश सिंह,हिरामणी यादव,भारती सिह,चद्रबलि यादव आदि शामिल रहे.
 

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: