बांदाः जिलाधिकारी दीपा रंजना ने निरीक्षण गृह कर के अभिलेखों के रखरखाव व पशुओं को चेक किया और कडे निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने 15 वे राज्य वित्त कार्यों के अलावा मृत्यु रजिस्टर व कार्यों का टेंडर पंचायत की आय बढ़ाने के निर्देश दिये.
साथ ही बिना परमीशन के लगे होर्डिंगों को हटवाने के दिये निर्देश. निरीक्षण के दौरान सभी फाइलों का मिलान कर्मचारी पंजिका सर्विस बुक सी सी रोड खंडजा साफ सफाई व अन्य सभी प्रकार के अभिलेखों का सघन जांच की गई.
बेहतरीन साफ-सफाई न होने पर इओ बबेरू को फटकार लगाई. निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बबेरू रावेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी प्रभात कुमार द्विवेदी, चेयरमैन विजयपाल सिंह, इओ रामबरन दिनेश बाबू , हरिओम सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे है.
रिपोर्ट- सुनील यादव