भदोहीः मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों का गृह प्रवेश एवं स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन सभी विकास खण्डों में किया गया. मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियो को प्रथम किश्त की धनराशी स्थानांतरण किया गया. 426.94 करोड़ की लागत से 34500 आवास का निर्माण कराया जाएगा. लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त की धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरण किया.
लाभार्थियों को चाबी वितरित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सजीव प्रसारण का जिलाधिकारी गौरांग राठी एवं मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने सजीव प्रसारण देखा. जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को बधाई दी.
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 07 लाभार्थियों बुधना देवी पत्नी सोनू घरांव, सोमारू पति लालता घरांव, रेनू देवी पति धर्मेन्द्र कुमार घरांव के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं सैजन का वृक्ष भी घर के पास लगाने के लिए भेट की.
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, डिप्टी एनआरएलएम श्यामक कुमार,खण्ड विकास अधिकारी ज्ञानपुर ब्रजेश नारायण त्रिपाठी एवं विकास खण्डों के लाभार्थीगण उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- जलिल अहमद