मीरजापुरः जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभागार में नमामि गंगे योजनान्तर्गत हर घर नल से जल उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न एजेंसियो के द्वारा कराये जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक की कल गुरुवार को आहूत की गयी. बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम संदीप सिह व कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहें.
बैठक में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि कराए जा रहे कनेक्शनों की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उन्होने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि वे स्वयं क्रास चेकिंग भी करें. जिलाधिकारी ने सभी एजेंसियो को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य की समयबद्धता व गुणवत्ता महत्वपूर्ण हैं, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी. समीक्षा के दौरान एजेंसियो के कार्यो में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मजदूरो व मशीनों आदि की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए कार्य को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूरा किया जाए.
कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ लापरवाही बरतने वालो को किसी स्तर पर बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना ड्रीम प्रोजेक्ट हैं. इसमें किसी भी स्तर पर रूकावट नही आना चाहिए. साथ ही कहा कि अगले बैठक में अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त न करने वालें एजेंसी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी. समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि कुल 06 कार्यदायी संस्थाओ द्वारा 09 प्रोजेक्ट से सम्बन्धित कार्यो को किया जा रहा है.
रिपोर्ट- भोलानाथ यादव