Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुरः 10 अगस्त 2023 राशन कार्ड बनवाने के लिये कई दिनों भटक रही गरीब दिव्यांग महिला रेशमा बानों निवासी-खंडवा नाला मीरजापुर को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज अन्त्योदय राशन कार्ड के साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड भी बनवाकर अपनें हाथों से उपलब्ध कराया गया। 


    ज्ञातव्य है कि दिव्यांग रेशमा बानो इधर-उधर भटकने के पश्चात विगत 07 जुलाई 2023 को कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी से मिलकर प्रार्थना पत्र में राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आय प्रमाण पत्र तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने हेतु अनुरोध किया था, जिसका संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी द्वारा उप सदर चन्द्रभानु सिंह कोे निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत समस्त प्रमाण पत्रो को बनाने का निर्देश दिया गया था। उक्त निर्देश के क्रम आज जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में रेशमा बानों को राशन कार्ड व गोल्डन कार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह उपस्थित रहें।

रिपोर्ट- भोलानाथ यादव

इस खबर को शेयर करें: