डीडीयू नगर/चन्दौली: रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के उद्यमियों द्वारा सोमवार को दीनदयाल नगर स्थित महिला अस्पताल में आने वाले लोगों को शीतल जल की व्यवस्था हेतु एक वाटर कूलर लगवाया गया, जो कि एसोसिएशन के उद्यमी अशोक सुल्तानिया स्वामी मिथिला प्लाईवुड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सामाजिक सरोकार योजना के तहत हॉस्पिटल में लगाया गया
जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा किया गया.
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा की रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन पूर्वांचल का सबसे बड़ा औद्योगिक एसोसिएशन है, तथा यहाँ के उद्यमी चंदौली जनपद में जहां भी जनता की आवश्यकता होती है, समाज के हित में हमेशा तत्पर रहते हैं, रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन द्वारा अस्पताल में वाटर कूलर लगवाने से लोगों को बहुत राहत मिलेगी और रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के उद्यमियों के इस तरह के कार्यों से समाज के अन्य लोगों को भी समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी.
जिलाधिकारी ने सराहनीय कार्य के लिए सभी उद्यमीओं की सराहना की. रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा कि अपना एसोसिएशन उद्यमियों के हितों के साथ साथ समाज के हर तबके की चिंता करती है, जब उधमियों को मालूम चला कि हॉस्पिटल में पेय जल की आवश्यकता है, तो तुरन्त वाटर कूलर लगवाया गया.
मौके पर मुख्य रूप से अशोक सुल्तानिया,चंद्रेश्वर जायसवाल, जितेंद्र सिंह,सतीश गुप्ता, राकेश जयसवाल, अजय राय, राजेश जयसवाल, दिलीप जायसवाल, सत्यवीर साहू,अनूप साहू,भरत जोतवानी आदि रहे.
रिपोर्ट- कमलेश तिवारी
Breaking News
- ट्रक से टकराई यात्री बस, चालक की मौत, 35 यात्री घायल और चार की हालत नाजुक
- चंदौली के अभय सिंह चीन में वर्ल्डकप ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में लेंगे भाग
- त्योहारों पर बबाल होने पर थाना प्रभारी होगे जिम्मेदार: सीओ समीक्षा
- राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की बैठक सम्पन्न
- नगर की रामलीला में रावण का जन्म होते ही ऋषि-मुनियों पर बढ़ा अत्याचार