मीरजापुरः जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल पहुंचकर निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान परिक्रमा पथ के प्रथम व द्वितीय तल पर भ्रमण कर प्रगति कार्य का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था व कांट्रैक्टर को गुणवत्ता केस साथ कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें.
रिपोर्ट- भोलानाथ यादव