विन्ध्याचल, मीरजापुरः विन्ध्य कॉरिडोर के अंतर्गत चल रहे प्रगति कार्यो का निरीक्षण कर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कार्यदाई संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि परिक्रमा पथ सहित पुरानी वीआईपी , न्यू वीआईपी , कोतवाली व पक्का घाट मार्गो पर आगामी शारदीय नवरात्र के पूर्व समतलीकरण का कार्य संपन्न कराएं. गुरुवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे जिलाधिकारी विन्ध्य कॉरिडोर प्रगति कार्यो का निरीक्षण करने पहुँचे.
उन्होंने कार्यदाई संस्था से चल रहे निर्माण कार्य की जानकारी माँगी तथा कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए. कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने बताया कि निर्मित होने वाले 130 खंभों में से लगभग 87 खंभों का काम काफी हद तक पूरा हो गया है . कोतवाली मार्ग व न्यू वीआईपी मार्ग पर नवरात्र के पूर्व श्रद्धालुओं के आवागमन को सुविधापूर्वक चालू करा दिया जाएगा.
गंगा नदी में तेजी से जलस्तर में वृद्धि के मद्देनज़र डीएम ने पक्का घाट पहुँचकर किनारों की मौजूदा स्थिति का अवलोकन किया. पक्का घाट ऊपर सेल्फी ले रहे दर्शनार्थियों को दूर हटाया. वहीं घाट पर गंगा स्नान कर रहे लोगों को भी सचेत रहकर स्नान करने को कहा. उन्होंने कहा कि ऐसे ही जलस्तर में वृद्धि होती रही तो एक दो दिनों में पक्का घाट पर स्नान पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है.
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह , मन्दिर सुरक्षा प्रभारी चन्द्र प्रकाश पाण्डेय , प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पाण्डेय , ऐई राजकुमार पाण्डेय , जेई पीडब्ल्यूडी प्रवीण कुमार चौहान इत्यादि लोग उपस्थित रहे .
रिपोर्ट- भोला नाथ यादव