Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

रामनगर ।।   बी एच यू परिसर स्थित आई आई टी परिसर में मदन मोहन मालवीय जी के विज्ञान व प्रधौगिकी के विकास में निभायी गयी महत्वपूर्ण भूमिका विषय पर दो दिवसीय व्याख्यान व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। आयोजन में वाराणसी शहर के दर्जनों विद्यालयों के छात्रों के साथ आई आई टी के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बी एन द्विवेदी व हिंदी विभाग के अमरेश प्रधान ने मालवीय जी के योगदानो को सभी के बीच साझा किया साथ उनके द्वारा आई आई टी के विकास के बाबत किये गए प्रयासों की जानकारी दी।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में टेंगरा मोड़ स्थित दयावती मोदी एकेडमी की कक्षा 9 की छात्रा सृजिता सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजयी धनराशि के रूप 10 हजार रुपये व सर्टिफिकेट प्राप्त किया जबकि संस्था की कक्षा 10 की छात्रा इषिता गुप्ता ने रंगोली प्रतियोगिता में 2 हजार रुपये व सर्टिफिकेट प्राप्त किया कार्यक्रम में डॉ सुखदा व डॉ आशुतोष दुबे ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया वही दूसरी ओर दयावती मोदी विद्यालय के प्राथना सभा मे प्रधानाचार्य डॉ रंजन रॉय ने दोनों छात्राओ को सम्मानित किया उन्होंने कहा कि विषयो की पढ़ाई के साथ साथ बच्चो को कला, संगीत व खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए इससे नयी बाते सीखने को मिलती है बच्चो को प्रतिदिन लगभग 1 घंटे समय अपनी रुचि के कामो में व्यतीत करना चाहिए।

इस खबर को शेयर करें: