
डीडीयू नगर, चन्दौलीः पूर्णतः संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित रखने के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल निरंतर कार्यरत है. मंडल में पूर्ण संरक्षा सुनिश्चित रखने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चयनित रेल कर्मियों को नियमित रूप से पुरस्कृत किया जाता है.
इसी क्रम में बुधवार को मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा परिचालन, इंजीनियरिंग, यांत्रिकी एवं विद्युत परिचालन विभाग के कुल मिलाकर बारह नामित रेलकर्मियों को सतर्कता के साथ उत्कृष्ट संरक्षा कार्य करते हुए संभावित दुर्घटना होने से रोकने में अति महत्वपूर्ण योगदान के लिए संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इसके तहत दो हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया.
मंडल रेल प्रबंधक ने पुरस्कृत रेल कर्मियों को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया.