![Shaurya News India](backend/newsphotos/1658752188-vlcsnap-2022-07-25-18h02m58s765.png)
मुरादाबादः मोबाइल में अश्लील गाने बजाने का विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट की.जिसके बाद छत पर जाकर अवैध असलहा लहराने लगा.
दरअसल आपको बता दें उत्तर प्रदेश में जनपद मुरादाबाद कुंदरकी थाना क्षेत्र के ग्राम रूपपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब रूपपुर निवासी मोहम्मद वसीम बा नदीम अपने मोबाइल में मोहम्मद शाकिर के घर के सामने अश्लील गाने बजा रहा था, जब मोहम्मद शाकिर ने अश्लील गाने बजाने को मना किया.
वहीं आरोप है कि वसीम नदीम ने गाली-गलौज करते हुए पीड़ित के साथ मारपीट की उसके बाद अपनी छत पर जाकर ईट पत्थर बरसाने लगा और उसने अवैध असलहा लहराकर जान से मारने की धमकी देने लगा. जिसकी वीडियो पीड़ित ने अपने मोबाइल में बनाने की कोशिश की, तो दबंग असला लहराते हुए छत के नीचे बैठ गया.
पीड़ित ने इस बात की शिकायत उन्नति पुलिस से की आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं पीड़ित ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कार्रवाई करने की मांग की.
रिपोर्ट- मनोज कश्यप