अयोध्याः मगलसी गांव के रहने वाले राम अवतार ने मगलसी गांव के रहने वाले राम सुरेश अमित यादव गोलू यादव सौरव यादव मनोज यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. रामअवतार ने बताया कि हम मगलसी गांव के रहने वाले है हमारा बच्चा गांव में खेल रहा था तभी सुरेश यादव दारू पीकर वहां से जा रहा था और हमारे घर के छोटे बच्चे का हाथ ऐढ़ कर मारने लगा. तभी हमारी भाभी को इस बात की जानकारी हुई और वह इस बात की शिकायत लेकर राम सुरेश के घर पर पहुंची तो राम सुरेश हमारी भाभी से गाली गलौज करने लगे और मारने के लिए दौड़े. तो हमारी भाभी घर लौट के चली आई और हमारी पत्नी को बताया हमारी पत्नी ने हमको फोन कर घटना की जानकारी दी. मैं अपने खेत में काम कर रहा था, मैं घर पर आया और आकर राम सुरेश के घर जाकर पूछने लगा कि आपने क्यों मारा और क्यों गाली गलौज कर रहे हैं. तो गांव के रहने वाले राम सुरेश ने पुनः अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे और राम सुरेश,व उनकी भतीजा अमित यादव, गोलू यादव,तीनो लोग मारपीट करने लगे. जिससे मैं किसी तरह छुड़ाकर अपने घर चला आया. फिर मैं अपने घर पर खड़ा था यह लोग फिर से हमारे घर पर पहुंचे इन लोगों के हाथ में लाठी डंडा धारदार हथियार था. जिससे इन लोगों ने फिर से मारपीट करना शुरू कर दिया, और हमारे छोटे भाई को मारे हैं.
जिससे हमारे छोटे भाई का सर फट गया, गाल फट गया. उसको कई टांके लगे हुए पैर व सीने पर गंभीर चोटें आई हैं और हमको भी लाठी डंडे से मारने लगे हमारे हाथ व सर में चोट लगी है हम लोग निहत्थे हमारे हाथ में कुछ नहीं था. जब वह लोग हम लोगों पर प्राणघाती हमला करने लगे तब बचाव में हम लोगों ने हाथापाई किया. यह लोग हमारे भाई को इतना मारने लगे कि हमारा भाई बेहोश होकर गिर गया. यह लोग समझे किए ये मर गया. तब यह लोग छोड़कर भाग गए. हम अपने भाई को लेकर जिला अस्पताल आए वहां पर उसका इलाज चल रहा है. हमने रौनाही थाने पर इसकी जानकारी देते हुए तहरीर दिया जिस पर पुलिस ने राम सुरेश, अमित यादव, गोलू यादव, सौरव यादव,मनोज यादव, के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पीड़ित राम अवतार का कहना है कि अभी तक दबंगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए प्रशासन से मांग की है. कि जल्द से जल्द अपराधियों के गिरफ्तारी कर उचित कार्रवाई करते हुए उनको न्याय दिया जाए.