AYODHYA: जिले मे जहां पैश्वर भू- माफिया जहां सरकारी जमीनों को नहीं छोड़ रहें है। तो कमजोर निशक्त की जमीन हड़पने से कहाँ बाज आयेंगे। जहां फर्जी अभिलेख तैयार करने मे माहिर भू - माफियागणों के लिये राजस्व अधिकारी एस डीएम लेखपाल की ऑंख में धूल छोड़ना इनके लिये कोई बड़ी बात नहीं हैं।
ऐसा ही एक मामला कोतवाली नगर के देवकाली चौकी के कोरखना मोहल्ले का सन्ने आया है जहां करीब चालीस वर्षों से हर रहे स्थाई निवासियों के आने जाने का रास्ता ही कुछ दबंग भू माफियाओ द्वारा बंध कराया जा रहन जिसको लेकर स्थानीय लोगो ने इसके लिये सीएम पोर्टल, एसडीएम, व चुकी पुलिस से किया हैं। जबकि पुराने अभिलेखों में उक्त भूमि पर पिछले चालीस वर्षों से रास्ता दर्ज हैं। परन्तु दबँगो ने राजस्व अधिकारियो को अँधेरे में रखते हुये उक्त भूमि से रास्ता समाप्त दिखाया गया हैं.
वहीं विपक्षी द्वारा उक्त भूमि के चारो ओर दीवाल खड़ा कराया जा रहा हैं जिसके चलते उनके द्वारा स्थाई निवासियों को डराया व धमकाया जा रहा हैं।
रिपोर्ट- सोनू चौधरी