अयोध्याः थाना महाराजगंज मया बाजार के सुदामापुर ग्राम सभा के नेव कबीरपुर चौराहे पर चाट खा रहे विकास कुमार पुत्र श्याम नारायण को तीन युवकों गरुड़ पुत्र शिवपूजन उपाध्याय लिटिल उर्फ कमल पुत्र मनमोहन चौबे आदित्य पुत्र विनय कुमार पांडे द्वारा बुरी तरह लात घुसा डंडो से पीटा गया तथा जान से मारने की धमकी दी गई हाथ में पहने लोहे के कड़े से सर पर प्रहार करने से विकास के सिर पर गहरा घाव भी हो गया.
जिसकी सूचना पीड़ित ने अपने पिता के साथ थाने पर तहरीर के माध्यम से दी. लेकिन थाना महाराजगंज की पुलिस ने कार्यवाही तो दूर की बात है पीड़ित को ही थाने पर बिठा लिया और रात 9:00 बजे जा कर छोड़ा जबकि प्रार्थी का सर भी फट गया था गहरी चोट भी लगी थी खून भी वह रहा था लेकिन पुलिस ने मेडिकल करवाना भी मुनासिब नहीं समझा हल्का दरोगा ने कहा कि जैसा बड़े साहब कहेंगे मैं वैसा ही करूंगा.
इस समय जब सूबे में योगी आदित्यनाथ की सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है वही उन्हीं की पुलिस की पुलिस तानाशाही रवैया अपनाते हुए कार्य कर रही है. नेताओं रसूख दार दबंगों के दबाव में गरीबों की सुनवाई नहीं हो पा रही है लूट खसोट मची हुई है गरीब आदमी जाए तो कहां जाए. थाने पर सुनवाई ना हुई तो पीड़ित अपने पिता के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपनी फरियाद सुनाने पहुंचा जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने मेडिकल करवाने की बात कहकर प्रार्थी को वापस भेज दिया देखने वाली बात होगी कि थाना महाराजगंज की पुलिस आगे क्या कार्यवाही करती हैं क्योंकि मामला ब्राह्मण और एस सी का है.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी