Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक ओर लगातार विकास का कार्य हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ प्राइवेट कंपनियों के चलते किये गए कार्यों पर पानी फिर रहा हैं. जिले के डाफी टोल प्लाजा यात्रियों के लिए मुसीबत बना हुआ है. 8 बैरियर होने के बाद भी रोजाना 1, 2 बैरियर खराब रहता है. जिस कारण जाम की समस्या बढ़ती रही है. नया टोल प्लाजा चालू होने के बाद भी राहगीरों को जाम से मुक्ति नहीं मिल रही है. 16 लेन वाले प्लाजा के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी दिखी. वहीं एक तरफ के आठ लेन में सिर्फ पांच लेन चालू हैं. उन पर वाहन रेंगते हुए पास हो रहे हैं.




बता दें कि 24 घंटे में हजारों वाहन टोल क्रॉस करती हैं. वहीं टोल बैरियर खराब होने के कारण लोग घंटों जाम में फंसे रहते है. जाम और प्रदूषण को लेकर मोहनसराय से लेकर सासाराम तक हाईवे की बुरी दशा है. आए दिन जाम और दुर्घटनाएं हो रही है.

राहगीरों का कहना है कि प्लाजा प्रबंधन के लापरवाही के चलते हम सभी को 40 मिनट टोल पार करने में लग रहा है. अब देखना यह है कि प्रशासन और प्लाजा प्रबंधक इस समस्या का निवारण कब करता है.

इस खबर को शेयर करें: