अयोध्याः आदि शक्ति श्री गुरगाईन माता मन्दिर सहादतगंज अयोध्या पर विशाल दंगल/कुश्ती एंव मेले का आयोजन विगत वर्षो की भॉति इस वर्ष भी विशाल दंगल/कुश्ती एंव मेले का आयोजन किया गया है. जिसमें अयोध्या, गोण्डा, बस्ती सुल्तानुपर बाराबंकी व अन्य जनपदो के पहलवान भी आये है. होली के आठवें दिन हवन-पूजन के बाद विशाल दंगल/कुश्ती एंव मेले का आयोजन समस्त क्षेत्र वासियों के सहयोग से किया जाता है.
जिसमें कि मुख्य अतिथि विकास सिंह अध्यक्ष कबड्डी संघ विशिष्ट अतिथि पवन यादव पार्षद पद प्रत्याशी आयोजक महन्त परमानन्द पाठक सहयोगी व भक्तगण घनश्याम यादव, अभिनव सिंह, भुलई यादव ,पं0 कौशलेन्द्र तिवारी (बब्लू तिवारी) पं0 शिव प्रसाद मिश्रा, रवि प्रकाश, शिव कुमार सिंह, कुलदीप यादव, बब्लू यादव, अजीत उपाध्याय, बलराम मिश्रा, अखिलेश, उपाध्याय, मनीश तिवारी, अंशु सिंह, जनार्दन सिंह विवेक सिंह, जग्गू मिस्त्री, सुधा सिंह, राम पाल यादव, संदीप, मुकेश यादव मौजूद रहें.