Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शहाबगंज। बिजली कर्मियों के हड़ताल पर जाने से शहाबगंज व इलिया उपकेन्द्र से जुड़े गांवों की विद्युत आपूर्ति शुक्रवार की शाम तक बहाल नहीं हो सका। शुक्रवार की सुबह से ही बिजली सप्लाई बंद हो गई। देर शाम तक लोगों के इनवर्टर भी जवाब दे गए। फोन करने पर अधिकारीयों और लाइनमैन तक का मोबाइल स्विच ऑफ था।जिसके कारण ग्रामीणों को अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है। वही सरकार की सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति करने की दावा खोखला साबित हो रही है।

 


विजली विभाग से जुड़े संगठनों के विभिन्न मांगों को लेकर विजली कर्मचारी संघठन हड़ताल पर चला गया है।विजली आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहे हैं। इसके लिए प्रशासन ने विद्युत उपकेन्द्रों की कमान अपने हाथ में ले लिया है। लेकिन कोई सक्षम संचालक नहीं मिलने के कारण सुबह से लेकर देर शाम तक विजली आपूर्ति बहाल करने में प्रशासन नकाम रहा।जिसके कारण दोनों उपकेन्द्रों से जुड़े सात फीडर के  लोगों को जहां अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है। ऐसे में हड़ताल की सूचना पर किए गए विभाग के पूरे इंतजाम ध्वस्त नजर आए।अगर यही हालात रहे तो लोग पानी और बिजली के लिए बिलबिलाते रहेंगे।

इस खबर को शेयर करें: