Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः गोपीगंज नगर के प्रमुख धार्मिक स्थल बाबा बड़े शिव धाम में पौष मास कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि पुष्य नक्षत्र गोधूलि बेला में बाबा बड़े शिव का भव्य श्रृंगार कर आरती पूजन की गई. बाबा के अलौकिक स्वरुप का दर्शन पूजन कर भक्त निहाल हो गए. भक्तो के जयघोष से मंदिर परिसर देर रात तक गुंजायमान रहा. दर्शन पूजन के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया.

साप्ताहिक महा आरती पूजन के लिए देवाधिदेव का सुगंधित पुष्पों और पंच द्रव्य से अलौकिक श्रृंगार किया गया. बाबा के अलौकिक स्वरुप का दर्शन पूजन करने का क्रम सायंकाल से शुरु हो गया था. समय के साथ कतार बढ़ती गई, रात आठ बजे शंख नाद व करतल ध्वनि के बीच महा आरती व स्तुति गान कर महाप्रसाद का वितरण किया गया. 

इस दौरान इंद्रसेन सिंह, निर्मला सिंह, राजीव सिंह, लता सिंह डा.  संजीव सिंह, निधि सिंह, नमन सिंह, ईशान्वी सिंह, सानिध्य सेन सिंह, दीपक मोदनवाल, ओमजी, सुरेद्र कुमा हैप्पी, पंकज ,कैलाश अग्रहरि, शिव अग्रहरि,संतोष जायसवाल, राजन अग्रवाल

रिपोर्ट- जलील अहमद
 

इस खबर को शेयर करें: