Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः पुलिस कमिश्नरेट का थाना मंडुआडीह आज कल अपराध और अपराधियों के लिये शरण स्थल बन गया है खासकर मंडुआडीह थाना के लहरतारा चौकी अंतर्गत आने वाला क्षेत्र जो कि अत्यंत संवेदनशील माना जाता है चौकी इंचार्ज के ढुलमुल रवैया के कारण क्षेत्र में अराजक तत्वों का जमावड़ा सा हो गया है आये दिन क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां होती रहती है. बावजूद इसके चौकी इंचार्ज क्षेत्र को शांतिपूर्ण बताते है और असली मुजरिमो को पकड़ने की जगह शराबियों को पकड़ कर थाने पर बैठा कर अपना सीना चौड़ा करते है.

        लहरतारा रेलवे कालोनी में मंगलावर की सुबह आवास संख्या 236 में डीआरएम ऑफिस में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक अजय कुमार रहते हैं. उन्होंने बताया कि मेरी मां गीता देवी दर्शन कर लौट रहीं थी. घर के समीप मंदिर होने से वो पैदल ही थीं. अचानक दो लड़के उनके पास आये उनसे पता पूछा, जिसपर उन्होंने मना कर दिया और फिर चल दी, लेकिन दोनों बाइक सवार बाइक घुमाकर उनके पास आये और उनके गले की चेन लेकर फुर्र हो गए.

   दूसरी घटना हसनपुर ककरमत्ता में हुई जहाँ घर के बाहर सफाई कर रही दुर्गावती देवी से शातिरों ने अनोखे ढंग से चेन छीन कर भाग गये सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड घटना में दो चेन स्नैचर बाइक से आये जिसमे एक पहले उतरा और दुर्गावती देवी का पैर छूकर गले की चेन छीनकर भाग कर बाइक पर जा बैठा और फरार हो गया.

जिन स्थानों पर चेन स्नैचिंग हुई है, वहां सीसीटीवी कैमरे भी ना के बराबर लगे हुए हैं. ऐसे में उन्हें पकड़ना पुलिस के लिए टेढ़ खीर बनता जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हम सीसीटीवी फुटेजे का आधार पर जांच कर रहे है. कहा ये भी जाता है कि मंडुआडीह थानाध्यक्ष राजीव सिंह कई अपराधियो को सुधरने का मौका देते है और कई मामलों में समझा कर छोड़ देते हैं ये कार्य अपराधिक प्रवित्ति के लोगो के लिए एक वरदान साबित हो रही है हालांकि कुछ तो सुधर भी गये है लेकिन उनका क्या जिनकी प्रवित्ति ही जरायम की दुनिया से जुड़ना है.

 लहरतारा चौकी प्रभारी की बात करे तो वो आते ही क्षेत्र में छा गये है पैसे के लेनदेन की बात हो या अपराधियों से साठगांठ क्षेत्र में काफी चर्चाओं में है. हालांकि मंडुआडीह पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मिले सुराग के आधार पर इन सभी की जांच की जा रही है, जल्द ही ऐसे लोग सलाखों के पीछे होंगे. 

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: