![Shaurya News India](backend/newsphotos/1685603075-WhatsApp Image 2023-05-31 at 11.44.07 PM.jpeg)
बांदाः नरैनी कोतवाली क्षेत्र के नंदूआ गांव के जंगल में संदिग्ध परिस्थिति में जंगल पर पेड़ से शव लटकते मिले है. जो की प्रेमी युगल के शव बताए जा रहे है. सूचना मिलने पर मौके में पहुंची पुलिस फोर्स फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी गई है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम हाउस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर मौके से पाए गय डाई के पाउच व पीने के पानी की सामग्री.
रिपोर्ट- सुनील यादव