वाराणसीः कमिश्नरेट लोहता थाना के अंतर्गत केरकतपुर भदोई मार्ग पर 65 वर्ष का एक व्यक्ति का संधित परस्थिति में लाश मिली है जिसका नाम बताया जा रहा है शिव लाल पवार पुत्र गढ़ खिमाजी पवार निवासी जीरापुर मध्य प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता