Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

देवरियाः आज मीरघाट के होटल गणपति के सामने एक युवक का शव  उतराया दिखाई दिया। सूचना पर चौकी प्रभारी मौके पर  पहुँचे।
     शव का शिनाख्त बिट्टू कुशवाहा 17 वर्ष पुत्र अवध बिहारी कुशवाहा निवासी मठिया चक जिला देवरिया की पहचान हुई।
       मृतक की बहन निशा देवी ने तहरीर दिया है कि मेरा भाई नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया। मृतक पूरे कपड़े के साथ  डूबा है, बेल्ट भी  लगाया है, कैसे  डूबा इसकी जाँच  कराई  जा रही है। 

 

इस खबर को शेयर करें: