![Shaurya News India](backend/newsphotos/1659086696-WhatsApp Image 2022-07-29 at 2.23.53 AM.jpeg)
वाराणसीः मंडुवाडीह थाना क्षेत्र शिवदासपुर में बंद पड़े एक मकान में गुरुवार की देर शाम एक शव मिला है जिसका नाम सोनू बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया की मृतक अपने 5 भाइयों में सबसे बड़ा था और लालबत्ती क्षेत्र में हमेशा उसका आना जाना था.
गुरुवार की शाम उधर से गुजर रहे एक व्यक्ति को गंध आई उसने खाली पड़े मकान के पिछले हिस्से के कमरे में एक शव को देखा और देखते ही देखते वहां भीड़ लग गयी. सूचना पाकर मंडुवाडीह थानाप्रभारी राजीव कुमार सिंह व लहरतारा चौकी प्रभारी मनोज कुमार पहुँचे और घर वालों को सूचना दी. थानाप्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया की मृतक के शव के समीप से नशे का इन्जेक्शन भी मिला है.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला