Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डाला/सोनभद्रः चोपन थाना क्षेत्र के नवटलिया में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला जिससे क्षेत्र सनसनी फैल गई.


मृतक के भाई दिनेश ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 1:00 बजे गांव का ही एक व्यक्ति  द्वारा बताया कि सड़क पर कोई व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है. यह सुनकर जब हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा की वह मेरा भाई महेंद्र उम्र लगभग 34 वर्ष पुत्र स्व0 राम सजीवन निवासी नौवटलिया है. जिसको आनन फानन में घर पर उठाकर लाया गया.


वहीं, इस घटना की सूचना लोगों द्वारा चोपन थाना व ग्राम प्रधान को दिया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चोपन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया दिया और जांच में जुट गए. वहीं, सूचना पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित कोटा प्रधान प्रल्हाद चेरो ने मौके पर पहुंचकर शोके प्रकट किया.

रिपोर्ट- अशोक कनौजिया
 

इस खबर को शेयर करें: